Home » Sports news » Cricket » WPL » WPL 2024 Winner: RCB ने जीता अपना पहला खिताब

WPL 2024 Winner: RCB ने जीता अपना पहला खिताब

Photo of author

By Om prakash lega

WPL 2024 Winner in hindi: WPL 2024 का आज फाइनल मैच हुआ। यह मैच दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC की शुरुआत शानदार रही। तथा शेफाली वर्मा ने शानदार खेलते हुए पावरप्ले के 6 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 60 रन बना लिए।

Date17/04/2024 – 7:30PM Start
WPL FinalDC V/S RCB
TossDC Won the toss and choose bat first
StediumArun jetly, Dehli (Capacity 48,000)
UmpireAbhijit battacharya & Guyathni Venugopalam
3RD UmpireParashar joshi
Match refreeGS Lakshmi
WPL 2024 WinnerRCB (Royal Challengers Bangalore)

लेकिन 7 ओवर बाद RCB के गेंदबाजों ने DC की हालात कस्ती कर दी। RCB के लिए 8वां ओवर सोफी मोलीनेक्स लेकर आई। और 8 वें ओवर की पहली बॉल पर शेफाली वर्मा आउट हो गई। तथा दिल्ली कैपिटल का स्कोर 64 रन था। लेकिन उसके बाद RCB के स्पिनरों के आगे पूरी DC टीम ने घुटने टेक दिए। (WPL 2024 Winner in hindi)

WPL 2024 Winner

पहले सोफी मोलिनक्स ने 8 वें ओवर में तीन विकेट लिए जिसे सोफी मोलिनक्स ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए व सोभाना आशा ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच की स्टार रही खिलाड़ी श्रेयंका पाटील जिसने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में 12 रन देकर तथा 4 विकेट लेकर DC को 113 रन पर ऑल आउट कर दिया।

WPL 2024 Winner: RCB ने जीता अपना पहला खिताब
WPL 2024 Winner: RCB ने जीता अपना पहला खिताब

113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB टीम की शुरुआत बहुत शानदार रही। ओपनिंग करने आई कप्तान स्मृति मंधाना व सोफी डिवाइन ने शानदार शुरुआत की। कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 बॉल पर 3 चौको की मदद से 31 रन बनाएं। तथा सोफी डिवाइन ने 32 बॉल पर 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। (WPL 2024 Winner in hindi)

जिसके बाद WPL 2024 की स्टार खिलाड़ी एलिसे पेरी ने शानदार पारी खेलते हुए 37 बॉल पर 4 चौको की मदद से 35 रन बनाए। तथा ऋचा घोष ने 14 पर 2 चौके की मदद से 17 रन बनाए। जिसके फल स्वरुप टीम RCB ने मैच 8 विकेट से जीत कर विजेता खिताब अपने नाम किया। व इस टीम ने पहली बार WPL का खिताब अपने नाम कीया।

Tata WPL T2O 2024 Team & players

दोस्तों मेरा नाम ओम प्रकाश लेगा है। मेरे पास शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री है। में इस वेबसाइट पर लेखन का कार्य करता हूँ। खेलकूद पर लेख लिखना मेरा शौक है जिसे में यहाँ पूरा कर रहा हूँ।

Leave a Comment