Home » Sports news » Cricket » IPL » LSG V/S DC TATA TPL 2024 MATCH 29, दिल्ली कैपिटल ने LSG को हराकर इस सीजन का दूसरा मुकाबला जीता

LSG V/S DC TATA TPL 2024 MATCH 29, दिल्ली कैपिटल ने LSG को हराकर इस सीजन का दूसरा मुकाबला जीता

Photo of author

By Om prakash lega

भारत में क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद आईपीएल टूर्नामेंट बहुत ही चर्चा में चल रहा है। भारत में टाटा आईपीएल 2024 सीजन का आज 29 वां मुकाबला था। यह मुकाबला आईपीएल की दो धमाकेदार टीमों के बीच हुआ। जिसमें एक तरफ केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपरजॉइंट व दूसरी तरफ ऋषभ पंत की कप्तानी वाले टीम दिल्ली कैपिटल्स मैदान में थी। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में आगे बढ़ाने के लिए भरपूर कोशिश की। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ज्यादा सफल नहीं हो पाई। वहीं यह मुकाबला इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम लखनऊ में खेला गया। दोनों टीमों के इस आईपीएल के आंकड़ों की बात की जाए तो लखनऊ सुपर जॉइंट अब तक 5 मैच खेल चुकी है। जिनमें से तीन मैचों में जीत व दो में हार हाथ लगी है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल ने इस सीजन में 6 मैच खेल चुकी है। जिनमें से केवल दो मैचों में जीत व चार मैचों में हार हासिल की है। इस महामुकाबले की शुरुआत लखनऊ सुपरजॉइंट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर की।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही लखनऊ सुपर जॉइंट ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। वहीं डीसी की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। लखनऊ सुपरजॉइंट की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम के कप्तान केएल राहुल ने 22 गेंद में 39 रन की बेहतरीन पारी खेली। तथा कप्तान राहुल का विकेट कुलदीप यादव ने लिया। तथा टीम में सबसे ज्यादा रन ए बडोनी ने 35 गेंद में 55 रन बनाकर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं सबसे कम रन एन पूरण को सिर्फ एक गेंद खेल कर पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरी ओर डीसी के गेंदबाजी की बात की जाए तो सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए। यादव ने LSG के तीन विकेट चटकाए। यादव की शानदार गेंदबाज के कारण DC को नई दिशा मिली। तथा लखनऊ सुपर जॉइंट ने दिल्ली कैपिटल्स को 167 रनों का लक्ष्य दिया।

DC के बल्लेबाज जीत का जश्न मानते हुए.
DC के बल्लेबाज जीत का जश्न मानते हुए

यह भी देखे – MI vs RCB TATA IPL 2024 Match 28, 7 विकेट से MI की शानदार जीत

दिल्ली कैपिटल्स के 167 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए सफल हुई दिल्ली कैपिटल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम पक्ष में किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जे० फ्रेजर-मैक्गर्क ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन्होंने 35 गेंद में 55 रन की शानदार पारी खेली। वहीं टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने भी 24 गेंद में 41 रन बनाकर बेहतरीन स्कोर टीम के खाते में डाला। कप्तान ऋषभ पंत का विकेट एलएसजी के धाकड़ गेंदबाज रवि बिश्नोई ने चटकाया। दिल्ली केपिटल्स ने मुकाबले को शानदार तरीके से जीता। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से टी स्टब्स व एस होप ने शानदार नाबाद पारी खेली। लखनऊ सुपरजॉइंट को हराकर डीसी ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता।

यह भी देखें – सूर्यकुमार यादव ने टी हेड का तोड़ा रिकॉर्ड, टाटा IPL 2024 की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

दोस्तों मेरा नाम ओम प्रकाश लेगा है। मेरे पास शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री है। में इस वेबसाइट पर लेखन का कार्य करता हूँ। खेलकूद पर लेख लिखना मेरा शौक है जिसे में यहाँ पूरा कर रहा हूँ।

Leave a Comment