Home » Sports news » Cricket » IPL » CSK V/S MI TATA IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग के सामने मुंबई इंडियंस की इस सीजन की चौथी हार।

CSK V/S MI TATA IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग के सामने मुंबई इंडियंस की इस सीजन की चौथी हार।

Photo of author

By Om prakash lega

आईपीएल 2024 सीजन का यह 40वा मुकाबला था। जो इस दिन का दूसरा मुकाबला था। यह मुकाबला आईपीएल की दो दमदार टीमों के बीच हुआ। यह मुकाबला ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के बीच हुआ। यह मुकाबला को शानदार तरीके से देखने लायक हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें सीएसके ने इस मुकाबले को जीतकर बाजी मार ली। दोनों टीमों के इस सीजन के आंकड़ों की बात की जाए तो सीएसके ने 6 मुकाबले खेले जिनमें से 4 में जीत और 2 में हार हासिल हुई है। वही मुंबई इंडियंस ने 6 मुकाबले खेले जिनमें से केवल 2 में जीत और 4 में हार हाथ लगी है। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया। इस मुकाबले की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेकर की। इस मैच को सीएसके ने जीता।

MI की हार के बाद CSK के खिलाडी रोहित शर्मा से मिलते हुए
MI की हार के बाद CSK के खिलाडी रोहित शर्मा से मिलते हुए

इस मुकाबले की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेकर की। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी फैसले के बाद सीएसके की टीम मजबूत स्थिति में ग्राउंड में उतरने को तैयार थी। तथा सीएसके की ओर से टीम के धाकड़ बल्लेबाज ए रहाणे व आर रविंद्र ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए आए। दोनों बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। वहीं टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंद में 69 रन बनाकर शानदार अर्धसतकीय पारी खेली। गायकवाड़ ने टीम के खाते में शानदार स्कोर डाला। तथा कप्तान गायकवाड का विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाया। कप्तान गायकवाड़ के बाद टीम में शानदार पारी शिवम् दुबे ने खेली। दुबे ने 38 गेंद में 66 रन बनाकर शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। टीम में शिवम् दुबे व महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स ने 207 रन का लक्ष्य MI के सामने रखा।

एम पथिराना ने MI के चार विकेट चटकाए
एम पथिराना ने MI के चार विकेट चटकाए

चेन्नई सुपर किंग के इस पहाड़ बराबर लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने शानदार कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए आए टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी के साथ नाबाद पारी भी खेली। रोहित शर्मा ने 63 गेंद में 105 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन सीएसके के सामने जीत हासिल नहीं कर पाए। तथा टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को 6 गेंद में 2 रन बनाकर क्रिज से नाराज लौटना पड़ा। तथा इनका विकेट मुफ्तफिजुर रहमान ने लिया। चेन्नई सुपर किंग की शानदार बल्लेबाजी के कारण मैच सीएसके ने अपने पक्ष में किया। यह मुकाबला सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर जीता। सीएसके के गेंदबाजी की बात की जाए तो एम पथिराना ने मुंबई इंडियंस के चार विकेट चटकाए जो की सीएसके के लिए एक बड़ी सफलता हासिल हुई।

See also – KKR V/S LSG TATA IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलएसजी को हराकर सीजन का चौथा मुकाबला जीता

दोस्तों मेरा नाम ओम प्रकाश लेगा है। मेरे पास शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री है। में इस वेबसाइट पर लेखन का कार्य करता हूँ। खेलकूद पर लेख लिखना मेरा शौक है जिसे में यहाँ पूरा कर रहा हूँ।

Leave a Comment