Home » Sports news » Cricket » WPL » RCB की बॉलिंग के आगे MI टीम हुई तहस नहस

RCB की बॉलिंग के आगे MI टीम हुई तहस नहस

Photo of author

By Om prakash lega

TATA WPL 2024 में आज MI और RCB के बीच मैच खेला गया। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में खेला गया। यह पूरा मैच एक खिलाड़ी के नाम रहा जो RCB के खिलाड़ी एलिस पेरी है। इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमें MI ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए 6 ओवर में 43 रन बना लिए थे।

लेकिन इसके बाद पूरे मैदान पर केवल एक ही खिलाड़ी देखने को मिली। इस गेंदबाज का नाम एलिस पेरी जिसने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने स्पेल के चार ओवर में केवल 15 रन देकर 6 खिलाड़ी को पवेलियन भेजा। MI की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने आई ओपनर बल्लेबाज हार्ले मैथ्यूज ने 23 बॉल पर 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए।

आज ओपनर आई संजना ने 21 बॉल पर 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज एलिस पेरी का सामना नहीं कर पाई, और RCB की बॉलिंग के आगे MI के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। मात्र 19 ओवर में केवल 113 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

RCB की बॉलिंग के आगे MI टीम हुई तहस नहस
RCB की बॉलिंग के आगे MI टीम हुई तहस नहस

MI की ओर से बल्लेबाजी करने आई कप्तान स्मृति मंधाना व सोपी मॉलनेक्स्ट कुछ ज्यादा कर नहीं पाई। पावरप्ले के 5 ओवर में मात्र 25 रन पर दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गई। सोफी डिवाइन ने भी केवल पारी के 39 रन के स्कोर पर अपना विकेट गवा दिया।

जिसके बाद ऋचा घोष और एलिस पेरी ताबरतोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीताकर प्लेऑफ में RCB की जगह बना लि। एलेस पेरि 38 बॉल पर 40 रन तथा ऋचा घोष ने 28 बॉल पर 4 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर RCB को 7 विकेट से जीता दिया।

दोस्तों मेरा नाम ओम प्रकाश लेगा है। मेरे पास शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री है। में इस वेबसाइट पर लेखन का कार्य करता हूँ। खेलकूद पर लेख लिखना मेरा शौक है जिसे में यहाँ पूरा कर रहा हूँ।

Leave a Comment